आखिरकार निलंबन की बिजली कडक़ी

  • हिस्ट्रीशीटर एनकाउंटर मामला
  • देर रात तक पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने किया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
  • कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम
  • सोमवार सुबह शव परिजन को सुपुर्द होगा
  • प्रकरण में थानाधिकारी सहित तीन सिपाहियों पर गिरी निलबंन की गाज पुलिस महकमे का मनोबल टूटने के आसार
  • कानून पर राजनीति पड़ गई भारी पूर्व के केस में ही हत्या केस को पत्रावली में शामिल कर करेगी सीआईडी सीबी जांच

जोधपुर, हिस्ट्रीशीटर नवीन उर्फ लवली कंडारा प्रकरण में कई मांगों पर बनी सहमति के बाद गतिरोध शांत हुआ। राजनीति ने बता दिया कि वह कानून से ऊपर है। यानी राजनीति से ऊपर कानून नहीं हो सकता। इस केस में रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम सहित तीन सिपाहियों पर निबंबन की बिजली गिर गई। इस घटनाक्रम में पहले ही दिन से राजनीति हावी होती नजर आई। सफाई आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश के साथ जुड़ऩे के बाद लग गया कि मामला रंग पकड़ लेगा। इसके बाद पार्टियां भी रूचि लेने लग गई। आखिर में भाजपा और कांग्रेस इससे पहले रालोपा ने अपनी एंट्री दे दी।

आखिरकार निलंबन की बिजली कडक़ी

शनिवार की सुबह जहां बीजेपी लीडर देवेंद्र जोशी पहुंचे तो वहीं नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी। दोपहर में ही बाद में रालोपा अध्यक्ष एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल भी शनिवार को आए। शुक्रवार को रालोपा और पूर्व विधायक पुखराज गर्ग भी आए थे। बेनिवाल रविवार को भी आए। उन्होंने आने का मकसद पीडि़त परिवार को न्याय दिलाना बताया था। रविवार को फिर मामला गर्माया और कांग्रेस की एंट्री हो गई। पूर्व जेडीए चैयरमैन राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पंवार भी आ पहुंची। दिन भर चले ऊहापोह की स्थिति में आखिरकार पीड़ित परिवार और पुलिस प्रशासन के बीच मांगों को लेकर समझौता हुआ। जेडीए के पूर्व चैयरमैन सोलंकी, मनीषा पंवार आदि ने पुलिस अधिकारियों के साथ मंत्रणा की और फिर रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम सहित तीन सिपाहियों के निलंबन पर बात बनी।

इसके अलावा हत्या का प्रकरण दर्ज करने के लिए पूर्व दर्ज प्रकरण में ही पत्रावली में शामिल करने के लिए आश्वस्त किया गया। मुआवजा राज्य सरकार पर छोड़ा गया। मामले सीआईडी सीबी की तरफ से जांच की जाएगी।
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि रविवार देर रात तक नवीन उर्फ लवली कंडारा के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया। शव सोमवार सुबह परिजन को सुपुर्द कर दिया जाएगा। बाद परिजन अंतिम संस्कार कर पाएंगे।

सोशल मीडिया पर छाए लीलाराम

इधर थानाधिकारी के निलंबन की बात जब सोशल मीडिया पर फैली तब कई लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं डाल दी। उनकी कार्यवाही को सराहा गया तो कईयों ने पुलिस में जांबाज अफसर बताया।

पुलिस का मनोबल गिरने का आसार

इस घटना से निलंबित किए गए थानाधिकारी एवं सिपाहियों सहित अन्य पुलिस कर्मियों का मनोबल गिरने के आसार बने हैं। एक अपराधी को पकड़ऩे और एनकाउंटर की ऐसा सजा मिलेगी इसको लेकर खुद पुलिस महकमें में चर्चा के साथ शहर में भी चर्चा आम बनी है। ऐसे में अपराधियों की हिम्मत बढऩे के साथ ही आमजन में खौफ भी पैदा हो सकता है। गौरतलब है कि लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में चौथे दिन चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिर वाल्मीकि समाज की मांगे मान ली गई। मुख्य रुप से एनकाउंटर करने वाले थानाधिकारी और साथी पुलिसकर्मी के निलंबन की मांग को लेकर अड़े थे जिसे मान लिया गया है। पुलिस उपायुक्त पूर्व भूवन भूषण यादव ने बताया कि वार्ता के दौरान सभी बातों पर सहमति बनी है। चारों पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया है। जांच सीआईडी सीबी करेगी। मुआवजे की मांग सरकार को विचार के लिए भिजवाई जाएगी।

मोंटू का ना हो जाए एनकाउंटर

रविवार को भी रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल पहुंचे। उनका कहना था कि सिर्फ पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाना चाहते हैं इसलिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि लवली के भाई मोंटू कंडारा का पुलिस एनकाउंटर ना कर दे। इधर एमडीएम चौकी में कांग्रेस नेता राजेन्द्र सोलंकी, महापौर कुंती देवड़ा, शहर विधायक मनीषा पंवार भी वहां पहुंचे थे।

यह है ममाला

गत बुधवार शाम रातानाडा एसएचओ लीलाराम के जवाबी फायर में लवली कंडारा की मौत हो गई थी। तब से वाल्मीकि समाज मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठा था। रविवार चौथे दिन भी परिजनों ने लवली कंडारा की बॉडी नहीं उठाई और ना ही पोस्टमार्टम करने दिया गया। समाज की मांग थी कि पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो। 25 लाख मुआवजा दिया जाए और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। आखिरकार शाम को गतिरोध समाप्त हो पाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews