जोधपुर, मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रानावत शुक्रवार को जोधपुर पहुंची। जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनके प्रसंशकों ने उन्हें घेर लिया। शुक्रवार दोपहर मुंबई से जोधपुर पहुंची कंगना अपनी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आई थी।
एयरपोर्ट उन्होंने पत्रकारों के साथ संशिप्त बात की। कंगना ने बताया कि तेजस्विनी फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में शुरू हो रही है। उसी सिलसिले में आज जोधपुर आई है और सड़क मार्ग से जैसलमेर जा रही हैं। उन्होंने बताया राजस्थान वीरों की धरती है यहां आकर उन्हें अच्छा एहसास होता है।
मेरी यह फिल्म भी वीरों पर आधारित है। इससे पहले भी मणिकर्णिका फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर आ चुकी हैं। यहां आना अच्छा लगता है। अभी वे तेजश्वीनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए जैसलमेर जा रही हैं। इस फिल्म में एक शहीद पुरुष की गाथा है जो उन्हें बहुत अच्छा लगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और इस शूटिंग के लिए ही वे जोधपुर पहुंची हैं। तेजस्विनी की पूरी शूटिंग जैसलमेर में होगी। कुछ देर रुकने के बाद वे सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना हो गई।