Doordrishti News Logo

रास्ते के विवाद में मारपीट,घायल वृद्ध ने तोड़ा दम

एमडीएम मोर्चरी में परिजन ने दिया धरना

जोधपुर,नागौर जिले में रास्ते को लेकर हुए विवाद में घायल वृद्ध ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन एमडीएम मोर्चरी में मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मृतक के रिश्तेदार आसुराम ने बताया कि नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पाबूसर में 9 दिसंबर को रास्ते को लेकर हुए विवाद में शाम 4 बजे 5 लोगों ने 65 साल के लालूराम सहित परिवार के 3 लोगों को ट्रैक्टर से कुचल दिया था। इसमें घायल लोगों को पांचौड़ी के सरकारी हॉस्पिटल से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया था। इसमें लालूराम की इलाज के दौरान सोमवार अलसुबह मौत हो गई। दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- परिहार नगर में निकला कोबरा,रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

इस मामले में मृतक के परिजनों ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया। परिजन अब मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना 9 दिसंबर की है इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खुले में घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। जबकि उनसे पीडि़त के परिवार को भी खतरा है। पुलिस जब तक बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। शव का शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: