Doordrishti News Logo

रेलवे अस्पताल में पचास बेड का कोविड विंग स्थापित

दस शैयाओं वाला चाइल्ड कोविड आईसीयू भी शुरू

जोधपुर, कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अस्पताल में पचास शैयाओं का कोविड विंग स्थापित किया गया है। इसके साथ ही तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अस्पताल में इस बार बच्चों के लिए भी अलग से अत्याधुनिक सुविधा युक्त चाइल्ड कोविड वार्ड भी बनाया गया है ।

शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कोविड प्रबंधन के संबंध में आयोजित बैठक के बाद मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस व ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे अस्पताल में सभी आवश्यक संसाधन जुटाए गए हैं, जिसमें अस्पताल में स्थापित किया गया ऑक्सीजन प्लांट प्रमुख है जो पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है। पांडेय ने जानकारी दी कि कोविड प्रबंधन की दिशा में जोधपुर मंडल अस्पताल में रोगियों की सुविधा के लिए 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही इसकी स्थापना की जाएगी।

रेलवे अस्पताल में पचास बेड का कोविड विंग स्थापित

उन्होंने बताया कि रेलवे अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए पचास शैयाओं का कोविड विंग बनाया गया है। इसके अलावा बच्चों में संक्रमण की आशंका के मद्देनजर पहली बार बच्चों के लिए बीस शैयाओं का शिशु वार्ड अलग से बनाया गया है जिसमें दस-दस बेड कोविड संक्रमित बच्चों व अन्य शिशु रोगों से ग्रस्त बच्चों के लिए निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना से उपजी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मंडल अस्पताल सक्षम है व यहां सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। हाल ही में इससे जुड़ी मॉक ड्रिल भी करवाई गई जो पूर्ण सफल रही है। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए सभी पचपन रोगी शैयाओं पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। अस्पताल में 250 लीटर क्षमता प्रति मिनट ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाया हुआ है।

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वी श्रीनिवासन के अनुसार तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले रेल कर्मचारी जो होम आइसोलेटेड हैं,की चिकित्सकों द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026