Doordrishti News Logo

पंद्रह माह बाद मां ने लगाया आरोप बेटे को ससुराल वालों ने जहर देकर मारा

  • साल 2024 में हुआ था मर्ग दर्ज
  • कोर्ट से मिले इस्तगासे पर पत्नी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पंद्रह माह बाद मां ने लगाया आरोप बेटे को ससुराल वालों ने जहर देकर मारा। शहर के खेमे का कुआं क्षेत्र में गत साल जुलाई में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता लगा कि विषाक्त पदार्थ सेवन से उसकी मौत हुई थी। मृतक नशे का भी आदी था। अब मृतक की मां ने कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से बेटे को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। इसमें पत्नी,साले आदि को नामजद किया गया है।

दो सूने मकान से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी

शास्त्रीनगर पुलिस जांच में जुटी है। थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि मूलत: रोहिचा खुर्द हाल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 में रहने वाली गवरी देवी पत्नी रूगाराम की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। इसमें बताया कि उसके पुत्र 36 वर्षीय राजाराम की गत साल जुलाई में मौत हो गई थी। उसकी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जहर देकर मारा था। थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि गत साल प्रकरण को लेकर मर्ग दर्ज हुआ था। मृतक नशे में था और घर आकर उसे उल्टी हुई थी, बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण विषाक्त पदार्थ से होना पता लगा था। उसने खाया अथवा खिलाया गया इस बारे में अब फिर से जांच कर पता लगाया जाएगा। फिलहाल कोर्ट से मिले इस्तगासे पर केस दर्ज किया गया है।