Doordrishti News Logo

ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, सडक़ तक फैली

जोधपुर, शहर के नागौरी गेट एरिया राम मोहल्ला रोड पर आज सुबह विद्युत ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मगर आग से ट्रांसफार्मर से निकला ऑयल सडक़  तक फेल गया, जिससे आग बेकाबू होकर सडक़ तक पहुंच गई। बाद में नागौरी गेट से पहुंची दमकल ने इस आग पर काबू पाया। पास में एक बिल्डिंग में यह आग पहुंची।

ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, सडक़ तक फैली

बिल्डिंग सूनी होने से कोई जनहानि नहीं हुई। शहर में आज सुबह राममोहल्ला रोड पर विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग से आस पास इलाके में अफरातफरी मच गई। तमाशबीन लोग आग को देखते रहे मगर किसी ने हिम्मत जुटाकर आग को बुझाने का प्रयास नहीं किया। कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर धूधू कर जलने लगा। धुआं निकलने के साथ ही ऑयल भी सडक़ पर बह गया। जिससे सडक़ तक आग फैल गई। इस ट्रांसफार्मर के निकट ही एक सूनी बिल्डिंग भी है, जिसकी खिड़कियां आदि जल गए। नागौरी गेट से दमकल पहुंची फायरमैन ने आग पर काबू पाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews