Doordrishti News Logo

नगर निगम की छह से ज्यादा दमकलों ने पाया आग पर काबू

जोधपुर, कोरोना के चलते शहर भर में सिनेमा हॉल बंद पड़े हैं। हालांकि राज्य सरकार की तरफ से कुछ छूट दी गई है। मगर सिनेमा हॉल कम दर्शकों के आने से खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में सिनेमा हॉल बंद पड़े हैं। शनिवार को ऐसे ही एक बंद पड़े मल्टी प्लैक्स सिनेमा हॉल में अचानक से आग धधक गई। आग लगने का कारण तो सामने नहीं आया मगर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी होगी। बाद में नगर निगम की करीबन छह से ज्यादा गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची। तब जाकर दोपहर बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से सिनेमा हॉल की कुर्सियां एवं सीलिंग जलकर खाक हो गई। काफी नुकसान होने का अंदेशा है।

बंद मल्टी प्लैक्स आग

शहर की सबसे व्यस्त हाईकोर्ट रोड पर स्थित अंसल प्लाजा की ऊपरी मंजिल से धुआं उठते देख वहां से निकलने वाले लोगों के कदम थम गए। लोग देखने लगे कि आग कहां पर लगी है। थोड़ी देर में दमकलों ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया। उत्तर निगम की तीन व दक्षिण की छह दमकलों को बुलाया गया। गनीमत यह रही कि अंसल प्लाजा ने फायर फाइटर सिस्टम पूरी तरह से काम कर रहा था। इस सिस्टम की शुक्रवार को ही कंपनी की तरफ से जांच की गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

फायरमैन के पहुंचने से पहले वहां तैनात फायरमैन ने अपने स्तर पर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। फायरमैन प्रशांत सिंह के अनुसार आग सबसे ऊपर स्थिति सिनेमा हॉल में लगी। बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों ने वहां लगी कुर्सियों को अपने चपेट में ले लिया। पीछे के तरफ से चार-पांच लाइन में लगी सभी कुर्सियां आग में जलकर नष्ट हो गई।

अंसल प्लाजा में लगे फायर फाइटर सिस्टम की मदद से आग को नियंत्रित कर बुझाने में काफी सुविधा रही। ऊपरी मंजिल में आग लगी होने के कारण हमने स्काई लिफ्ट को बाहर निकलवा दिया था, लेकिन यहां का सिस्टम काम करने के कारण उसे बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

कई मल्टी स्टोरी में नहीं है फायर फाइटर सिस्टम

शहर में कई मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है। लेकिन इनमें से अधिकांश में फायर फाइटर सिस्टम नहीं है। कुछ में सिर्फ प्रतीकात्मक ही लगे हैं। फायरमैन प्रशांत का कहना है कि अधिकांश में फायर फाइटर सिस्टम काम ही नहीं करते। हम ज्यादा से ज्यादा नोटिस दे सकते हैं। इस बारे नगर निगम को सोचना चाहिए।

ये भी पढ़ें – अब 5 राज्यों में हर घर नल से जल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: