रहवासीय इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
- आधी रात को फटा सिलेण्डर से दहशत
- चार दमकल ने दो घंटों में आग पर पाया काबू
जोधपुर,रहवासीय इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग। शहर के निकट बोरानाडा स्थित थार ड्राइपोर्ट के समीप एक पेट्रोल पंप के नजदीक रात एक बजे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री रहवासीय कॉलोनी में है। इसके अवैध होने की भी आशंका है। आग से एक गैस सिलेण्डर भी विस्फोट के साथ मेें फटा है,हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। चार दमकल ने तडक़े पांच बजे तक आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक और उसका नाम भी फायर कर्मी नहीं बता पाए।
इसे भी पढ़िए- भोगीशैल परिक्रमा 28 जुलाई से होगी आरम्भ
बोरानाडा फायर स्टेशन के प्रभारी हेतराम के अनुसार रात एक से डेढ़ बजे के बीच में सूचना आई की थार ड्राइपोर्ट के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक एक फैक्ट्री में आग लगी है। इस पर वे गाड़ी लेकर वहां पहुंचे। बासनी और शास्त्रीनगर से भी दमकलों को बुलाया गया। चार दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में टायर,लोहे का स्क्रेप, के साथ कई अन्य तरह का सामान रखा हुआ है। फैक्ट्री मालिक और फैक्ट्री का नाम पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री में एक सिलेण्डर फट गया था जिसे फटी हालत में बाहर निकाला गया। फैक्ट्री के आसपास आवासीय एरिया है। यह फैक्ट्री अवैध रूप से भी संचालित किए जाने की आशंका है। यह आवासीय एरिया में बनी है। फिलहाल इस बारे में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews