Doordrishti News Logo

जोधपुर, ओसियां फलोदी हाईवे पर निजी बस व ट्रेक्टर मे भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेक्टर भी टक्कर के बाद सड़क पर बिखर कर पलट गया।

बस-ट्रेक्टर में भीषण टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओसियां से आगे भिकमकोर के पास हाईवे पर वाहन भिड़ गए। फिलहाल कोई जनहानी की खबर नही है। एक की हालात गम्भीर होने की सुचना आ रही है। फिलहाल मौक पर घायलों को नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना स्थल पर पर पुलिस पहुंच कर कार्यवाई कर रही है।

>>> शब्दों का बढ़ाएं ज्ञान,जिज्ञासा का करें समाधान

Amazon