- सभी अजमेर के ब्यावर सदर के रहने वाले
- ओम बन्ना दर्शनाथ देर रात लौट रहे थे
जोधपुर, जयपुर हाइवे के पास में रविवार की देर रात बोलेरो और कंटेनर के बीच में भीषण दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक घायल हुआ है जिसकी पूरी तरह पहचान नहीं हो पाई। सभी मृतक व घायल अजमेर जिले के ब्यावार सदर के रहने वाले हैं।
देर रात सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बोलेरो में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो ने बीच रास्ते दम तोड़ दिया जबकि एक की उपचार के बीच मौत हो गई। एक घायल का उपचार जारी है। बोलेरो में सात लोग सवार थे।
एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि अजमेर जिले के ब्यावर सदर इलाके में लोन्वदड़ी मालदेव निवासी 21 साल का सुमेर सिंह पुत्र रामसिंह रावत, 22 साल का राहुलराज पुत्र पूनमसिंह, 20 साल को जितेंद्र उर्फ चीकू पुत्र घीसूसिंह, 23 साल का चंद्र सिंह पुत्र हुकमसिंह, 20 साल का राजेश पुत्र रामदेव सिंह, 23 वर्षीय सिकंदर पुत्र शैतानसिंह एवं मनोहर नाम का युवक इस हादसे के शिकार हुए। हादसे में मनोहर घायल है, अन्य सभी की इस दुर्घटना में मौत हो गई।
यूं हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि जोधपुर-जयपुर हाइवे 17 मील पर एक तरफा यातायात चल रहा था। यहां पर हाइवे निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में यातायात का दबाव एक तरफा था। इन लोगों की बोलेरो जब इस मार्ग पर निकली तब सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा भिड़ीं।
तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य को आमजन की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। मगर दो की बीच रास्ते में मौत हो गई और एक ने उपचार के बीच दम तोड़ दिया। एक शख्स अभी भी घायल है, मगर उसकी पूर्णत: पहचान नहीं हो पाई है।

शवों की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इधर देर रात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाद में यातायात को सुचारू बनाते हुए दोनों वाहनों को मौके पर जब्त किया। छह मृतकों को लेकर सुबह पुलिस ने मथुरादास माथुर अस्पताल में कार्रवाई कर परिजन को सौंप दिए।
ओमबन्ना दर्शनार्थ लौट रहे थे सभी
एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर के अनुसार प्रथम दृष्टया सामने आया कि ये लोग ओम बन्ना दर्शनार्थ लौट रहे थे। इनके परिजन से बातचीत में यह जानकारी सामने आई। संभवत: ये लोग रामदेवरा भी गए होंगे। मगर अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले में अब अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।