Doordrishti News Logo

पॉलिथिन थैली में बंद कर फेंका भ्रूण

जोधपुर,शहर के निकटवर्ती ओसियां क्षेत्र में गगाड़ी के निकटवर्ती घेवड़ा जीएसएस के पास सडक़ किनारे एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने घेवड़ा जीएसएस के पास रोड किनारे नवजात शिशु का भ्रूण देखा।

जोधपुर के बालक की पाली सड़क हादसे में मौत

ग्रामीणों ने इसकी सूचना चेराई पुलिस चौकी को दी। भ्रूण मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस नवजात के भ्रूण को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओसियां लेकर पहुंची। भ्रूण को रोड के पास सफेद रंग की पॉलीथिन में लपेटे हुआ था। चेराई चौकी से हैंड कॉन्स्टेबल देवनाथ सिंह हैड कॉन्स्टेबल, शिवलाल व भंवरलाल मौके पर पहुंचे।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: