महिला बस यात्री की सोने की चेन चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला बस यात्री की सोने की चेन चोरी। मुंबई से जोधपुर आए एक व्यक्ति की पत्नी की दो तोला वजनी सोने की चेन गायब हो गई। उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है।

ऑटो मोबाइल शॉप में आगजनी का आरोप पचास लाख कीमत का माल जलकर खाक

रिपोर्ट में सरगम सोसायटी मुंबई निवासी प्रदीप मनमोहन व्यास पुत्र मनमोहन व्यास ने पुलिस को बताया कि गत तीन जून को उसकी पत्नी रोडवेज बस स्टैंड से पाली जाने के लिए बस में सवार हो रही थी। तब भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी के गले में पहनी दो तोला वजनी सोने की चेन को पार कर लिया। पता लगने पर पुलिस को सूचना दी गई।