न्यायाधीश सीपी श्रीमाली का अभिनंदन

जोधपुर(डीडीन्यूज),न्यायाधीश सीपी श्रीमाली का अभिनंदन। जोधपुर क्लब में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के गौरव व पहले न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली का समाज की ओर से अभिनंदन किया गया।

इसे भी पढ़ें है – शिविर में रेलवे के 50 अफसरों का स्वास्थ्य की जांच

एडवोकेट प्रवीण दयाल दवे एवं एडवोकेट महेश ओझा ने बताया कि न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली एवं समाज के विभिन्न इकाईयों के अध्यक्ष ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश एवं मां महालक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण व पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अभिनंदन समारोह में सर्वप्रथम चिरंजीलाल दवे पूर्व अध्यक्ष अखिल भारवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर एवं समाज सेवी सत्यनारायण बोहरा ने न्यायाधीश को साफा पहनाकर माल्यार्पण किया। समारोह में सेवाभावी सत्यनारायण बोहरा (सत्तू भाई), एडवोकेट महेश ओझा,मुकेश दवे एयरफोर्स,नरेंद्रलाल त्रिवेदी,विक्रान्त दवे ने उनका माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर गौ माता की मूर्ति व भगवान धन्वन्तरी की तस्वीर भेंट की।

इस अवसर पर अर्पित मोदी ने शॉल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ भेंट किया। विधुशेखर दवे अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर, पुखराज दवे श्रीमाली ब्राह्मण विकास संस्थान हरिद्वार,सुरेंद्र त्रिवेदी अध्यक्ष गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास सोजत सिटी,ललित शर्मा, डॉ.पीसी व्यास कमल ठाकुर, कांतिलाल ओझा,प्रणय जोशी आरजेएस,कैलाश श्रीमाली, घनश्याम द्विवेदी,डॉ अश्वनी श्रीमाली, श्रवण त्रिवेदी,नंदकिशोर ओझा,डॉ वीडी दवे,विकास शर्मा, युवाध्यक्ष आकाश ओझा,महेंद्र बोहरा,गिरीश दवे,एडवोकेट महिपाल सिंह भाटी,अंजनी दवे ने माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर न्यायाधीश श्रीमाली ने कहा कि हम मां महालक्ष्मी की संतान हैं इसलिए मां महालक्ष्मी की कृपा हम पर सदैव बनी रहती है। उन्होंने युवाओं के रोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया जिसमें उपस्थित सभी इकाइयों के अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी कि आज के युवाओं का मार्गदर्शन करें ताकि वह सही मार्ग पर चलकर व्यापार और उच्च पद पर पदासीन होकर अपने भविष्य का निर्माण कर समाज और परिवार का नाम गौरवान्वित करें। समारोह के अंत में एडवोकेट महेश ओझा ने आभार प्रकट किया। संचालन एडवोकेट प्रवीण दयाल दवे ने किया।