एफडीडीआई के वि‌द्यार्थियों की हस्तशिल्प एक्सपो में प्रस्तुति

फेयर में एफडीडीआई के डिजाइनर्स ने दिखाया हुनर

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।एफडीडीआई के वि‌द्यार्थियों की हस्तशिल्प एक्सपो में प्रस्तुति। ईपीसीएच द्वारा जोधपुर में आयोजित एक्सपो (आर्टीफैक्ट्स) फेयर में एफडीडीआई के डिजाइनर्स द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया जिसकी थीम कनेक्टिंग द सौल थी।

इसे भी पढ़ लीजिए – कमिश्नरेट में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

इस थीम के माध्यम से छात्रों ने खुद के डिजाइन किए गए परिधान जिनमें परंपरागत,टेक्नोलॉजी और आधुनिकता का सामंजस्य था। उसके द्वारा अपने निहित भावों को उपस्थित दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया गया। इसमें छात्रों ने पुराने जमाने से काम आ रहे सिंधु सभ्यता से लेकर संबलपुर के परिधान, हैदराबाद के डिजाइन व अन्य कहानी व राज्यों में प्रचलित परंपरागत आधुनिक 14 कलेक्शन का प्रदर्शन किया।

इस फैशन शो की मॉडलिंग व डिजाइनिंग खुद संस्थान के वि‌द्यार्थियों ने ही तैयार किया और इस क्षेत्र में संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं और टेक्नोलॉजी का उपयोग किया। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा, सीओई के सदस्य देशराज बाहेती, प्रमुख उ‌द्यमी निर्मल भंडारी,आपसे निदेशक डॉ तरुणकांत,गोपाल शर्मा, ईपीसीएच के डिप्टी डायरेक्टर नवीन गौड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों के शो में उपस्थित रहकर उनका हौसला बढ़ाया।

एफडीडीआई के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके द्वारा बनाए गए डिजाइन व मनमोहन रैंप वॉक के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।इस फैशन शो की समन्वयक वर्षा मोनिका सैमुअल ने बताया कि जरी, कांथा कढ़ाई, साशिको कढ़ाई,राजस्थानी मांडना, कलमकारी, संबलपुरी इक्कत, गोलभामा बुनाई,बनारसी ब्रोकेड, अजरख सहित कई अन्य कलेक्शन दिखाया गया।

इस शो में डिजाइनर्स के रुप में हीरल भटनागर,सोनिका सिंह,रश्मि रेखा,सुमेधा नायडू,दर्शना जैन,अक्षरा सिंह,अनन्या सिंह,अंशु पाल,चेष्ठा सांगवानी,दीक्षा सांखला, कस्तूरी सक्सेना,सायंतनी मुखुटी,सुगंध केल्ला,सिमरन शर्मा ने भाग लिया व रेम्प पर अनुष्का,तनुश्री,सौम्या, सुखविंदर,रूबी,शालिनी,भव्या सहित अन्य छात्र शामिल थे। ईपीसीएच के आर्किटेक्ट फेयर में एफडीडीआई के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी।