फातिमा और जुबेर मोयल राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भाग लेने को रवाना
इकबाल मोयल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के रेफरी पैनल में शामिल।
जोधपुर, राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्री टीन, सब जूनियर एवं जूनियर बालक-बालिका प्रतियोगिता के प्री टीन बालक वर्ग में जोधपुर के मोहम्मद जुबेर मोयल तथा सब जूनियर बालिका वर्ग में कनीज फातिमा मोयल राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करने हेतु आज रोहतक के लिए रवाना हुए।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के अध्यक्ष शादाब अली ने बताया कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के द्वारा हरियाणा के रोहतक जिले में 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्री टीन, सब जूनियर एवं जूनियर बालक व बालिका प्रतियोगिता के प्री टीन बालक वर्ग में जोधपुर के मोहम्मद जुबेर मोयल तथा सब जूनियर बालिका वर्ग में कनीज फातिमा मोयल राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करने हेतु आज रोहतक के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही जोधपुर जिला संघ के सचिव एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेशनल रेफरी मोहम्मद इकबाल मोयल इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक एवं रेफरी होंगे।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने के उपलक्ष में कनीज फातिमा मोयल तथा मोहम्मद जुबेर मोयल का माला पहनाकर एवं नेशनल रेफरी मोहम्मद इकबाल मोयल को साफा पहनाकर सम्मान किया गया। हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां, राजस्थान राज्य तलवारबाजी संघ के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री अब्दुल रज्जाक मोयल,करण चौहान, अर्सलान, इकरार मोयल,कन्हैया पंवार,फरहान, सुफियान तवंर,मोहम्मद रेदान आदि ने स्वागत किया।प्रतियोगिता में कामयाब होकर लौटने की शुभकामनाएं दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews