Doordrishti News Logo

विद्युत समस्या से परेशान किसानों का धरना प्रदर्शन शुरू

  • विद्युत कटौती,ट्रिपिंग,कम वोल्टेज व जले हुए ट्रासफोर्मर बदलने में देरी हो रही परेशानी
  • जिले के 33/11 विद्युत सबस्टेशनों पर दे रहे धरना
  • विद्युत जीएसएस पर एकत्रित होने के बाद शाम तक आगे के आंदोलन पर होगा निर्णय

जोधपुर,जिले में सिंचाई के लिए दी जाने वाली विद्युत सप्लाई में कटौती और कम वोल्टेज,बार-बार ट्रिपिंग के कारण मोटरें जलने,जले हुए ट्रांसफार्मर को 72 घंटे में बदलने के प्रावधान के बावजूद एक महीने तक का समय लग रहा है, जिससे किसान परेशान है। अचानक मौसम परिवर्तन होने से दिन में गर्म हवाएं (झोला) चलने से फसलों को सिंचाई की अधिक आवश्यकता पड़ने लगी है। ऐसे में किसानों को दोहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में डिस्कॉम प्रशासन से बात कर विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के प्रयास किए गए। अब तक कोई राहत नहीं मिलने पर मजबूर होकर किसानों ने आंदोलन का निर्णय लिया है।

farmers-troubled-by-electricity-problem-started-protest

मंगलवार को जिले के 33/11 विद्युत सब स्टेशनों पर किसानों ने भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में धरने शुरू किए हैं। आज शाम तक संगठन आगे की रणनीति पर विचार कर आंदोलन के अगले कदम पर निर्णय करेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews