Doordrishti News Logo

किसान भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं-उपराष्ट्रपति

  • जब मैं किसान के विकास से जुड़े, किसानों के हित और उन्नति से जुड़े कार्य करता हूँ तो कुछ लोगों को आपत्ति क्यों ?
  • किसान से मिलने के लिए मुझे किसी की इजाज़त की ज़रुरत नहीं है
  • मैं अनेक पदों पर रहा हूँ,पर प्रधान मंत्री ने मुझे संसद में कृषक पुत्र कहकर सम्बोधित किया
  • किसान की सेवा मेरा संवैधानिक धर्म यही,मेरा कर्त्तव्य है
  • कृषि उत्पादों का मार्केट बहुत बड़ा है, इसमें किसानों की भागीदारी पर्याप्त नहीं है
  • शिक्षित युवा किसानों को कृषि उत्पादों के व्यापार और निर्यात पर ध्यान केंद्रित कारण चाहिए
  • किसान बदलाव का केंद्र बिंदु बनें
  • उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के केंद्रीय राज्य फार्म सूरतगढ़ का दौरा किया
  • गोगामेड़ी में श्रीगोगाजी मंदिर में दर्शन किए

श्रीगंगानगर,किसान भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं-उपराष्ट्रपति।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ. सुदेश धनखड़ ने शनिवार को राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के केंद्रीय राज्य फार्म,सूरतगढ़ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत आयोजित ‘FPO & कृषक संगोष्ठी’ को संबोधित भी किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने राजस्थान में उनकी यात्राओं पर उठे सवालों पर पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यात्राएँ मुख्यतः कृषि संबंधी संस्थानों और किसानों के विकास और उन्नति से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा की जब वह किसान के विकास के लिए काम कर रहे हैं तो कुछ लोगों को किस बात की आपत्ति व परेशानी हो रही है। किसान भारत की अर्थव्यवस्था की सबसे मज़बूत रीढ़ की हड्डी है और उनका हित साधना हम सबका कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें – आफरी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

धनखड़ ने कहा मैं मालपुरा गया वहां संस्थान है किसान से जुड़ा हुआ। मैं जोबनेर गया।मैं ICAR गया।भरतपुर, बीकानेर,गुड़ामालाणी गया। इन सब जगह इसलिए गया, क्योंकि ये किसान के विकास और उन्नति से जुड़ी हुई हैं। मन में पीड़ा होती है,जब इस तरीके का काम मैं कर रहा हूं,तो कुछ लोगों को आपत्ति क्यों है? किसान का हित साधना हम सब का कर्तव्य है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हैं,केंद्र में मंत्री भी रहे हैं और हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने पहली बार संसद में उनका परिचय ‘किसान पुत्र’ के रूप में दिया था। उन्होंने कहा की किसान की सेवा मेरा संवैधानिक धर्म,यही मेरा कर्त्तव्य है। कृषि में बदलावों की आवश्यकता पर बल देते हुए धनखड़ ने कहा कि भारत के किसान को कृषि सम्बंधित तकनीक का पूरा फायदा उठाना है ताकि आपकी उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार हो सके। उन्होंने कहा की तकनीक न केवल उत्पादन के क्षेत्र में,बल्कि निर्यात, आयात और विपणन के क्षेत्र में भी किसानो लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। उन्होंने कहा किसान बदलाव का केंद्र बिंदु बने और किसान कृषि उत्पादों के व्यापार में अपना उचित स्थान बनाए। किसान कृषि अनुसंधान व विकास का केंद्र बने और निर्यात में हमारे बच्चे प्रमुख भूमिका निभाएं।

यह भी पढ़ें – आरएनआई में समाचार पत्र जमा करने की प्रक्रिया सरल की जाए

उपराष्ट्रपति ने कहा कि कृषि उत्पादों का मार्केट बहुत बड़ा है लेकिन इसमें किसानों की भागीदारी पर्याप्त नहीं है। उन्होंने किसान को कृषि उत्पादकों के व्यापार पर अपना यथा उचित स्थान तथा कृषि सम्बंधित रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जिससे किसानों को समृद्धि की दिशा में अग्रसर करने और देश के निर्यात क्षेत्र में नई पीढ़ियों को अवसर मिले। उपराष्ट्रपति ने कहा मैं मेरे किसान भाइयों से आग्रह करूंगा, उनको तकनीक का पूरा फायदा उठाना चाहिए। आपके उत्पादन की अगर गुणवत्ता बढ़ती है तो उसका मूल्य कई गुना होता है,पर आप तक फायदा तब आयेगा जब उत्पादन के साथ उसकी मार्केटिंग और निर्यात में आपकी भागीदारी हो।देश के आर्थिक विकास पर प्रकाश डालते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम किसानों के प्रयासों के कारण ही 5वीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बने हैं। किसानों को समर्थन व सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज हमारे देश का किसान इतना सक्षम हो गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से भेजी जाने वाली राशि किसान सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर रहा है, इसमें कोई बिचौलिया नहीं है और न ही किसी प्रकार का कमीशन देना पड़ता है। उपराष्ट्रपति ने हल्दी बोर्ड के गठन को किसानों और उनके बच्चों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह बोर्ड उनके लिए नई दुनिया के दरवाजे खोलेगा। हाल ही में भारत में आयोजित G-20 सम्मेलन की सफलता की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस सम्मलेन में भारत मिडल ईस्ट और यूरोप इकोनामिक कॉरिडोर को दुबारा जीवित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद,संस्थान के निदेशक केसी साहू,राष्ट्रीय बीज निगम लिमि.के वैज्ञानिक व शोधकर्ता,क्षेत्र से आये किसान उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – कनिष्ठ अनुदेशक के 2500 पदों पर होगी भर्ती

उपराष्ट्रपति ने गोगाजी मंदिर में किए दर्शन
इससे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ.सुदेश धनखड़ ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोगामेड़ी में जाहरपीर गोगाजी के दर्शन किये और सभी के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दर्शन के बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा “जय जाहरपीर गोगाजी महाराज की, जय गुरु गोरखनाथ जी। आज राजस्थान के गोगामेड़ी में लोगों की अटूट श्रद्धा के केंद्र,जन-मानस के रक्षक,लोक देवता श्रीगोगाजी महाराज के दर्शन करके धन्य हो गया। तन-मन ऊर्जा से भर गया। ईश्वर से प्रार्थना है सबकी मनोकामनाएं पूरी हों,सबको सुख-समृद्धि हो।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026