खेत में काश्तकारी कर रहे कृषक से मारपीट,चोटिल हुआ
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),खेत में काश्तकारी कर रहे कृषक से मारपीट,चोटिल हुआ। निकटवर्ती मथानिया के भैसेर कुतड़ी में कुछ लोगों ने खेत पर कार्य कर रहे एक काश्तकार के साथ मारपीट की। जिससे वह जख्मी हो गया। काश्तकार मालिक की तरफ से मथानिया थाने में कुछ लोगों को नामजद कर रिपोर्ट दी गई है।
सुलभ कॉम्पलैक्स के पास गांजे के साथ युवक को पकड़ा
मथानिया पुलिस ने बताया कि भैसेर कुतड़ी माता की भाकरी में रहने वाले राणाराम पुत्र जेठाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने अपने खेत के लिए कालूराम को काश्तकार लगा रखा है। 22 अक्टूबर को मूलत: घड़ाव हाल भैसेर कुतड़ी निवासी धीरूराम,तातू, अक्की भाट आदि आए और काश्तकार कालूराम से मारपीट की जिससे वह जख्मी हो गया। संदेह है कि यह लोग काश्तकारी को लेकर नाराज चल रहे है। मथानिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
