खेत में कृषक की सर्पदंश से मौत

जोधपुर,खेत में कृषक की सर्पदंश से मौत। शहर के निकटवर्ती मथानिया स्थित केरला नगर नेवरा में खेत में काम करते एक कृषक की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपा। मथानिया पुलिस ने बताया कि नेवरा स्थित केरलानगर निवासी भंवरसिंह पुत्र भोमसिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – कोर्ट परिसर में सुविधा के लिए अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन

इसमें बताया कि उसका भाई पुखराज सिंह मंगलवार को दिन में खेत पर कार्य कर रहा था। तब किसी सर्प ने उसे काट लिया। इससे वह बेहोश हो गया। बाद में उसे मथानिया सीएचसी ले जाया गया। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: