Doordrishti News Logo

खेत पर कार्य करते करंट से कृषक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),खेत पर कार्य करते करंट से कृषक की मौत। शहर के निकट करवड़ स्थित स्वामी की ढाणी में एक कृषक की खेत पर कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई। विद्युत पोल से प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया था।
मृतक के पुत्र ने इस बारे में करवड़ थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी है।

एस्कॉर्ट करती बुलेट जब्त,तीन ट्रेक्टर ट्राली अवैध बजरी जब्त

करवड़ पुलिस ने बताया कि स्वामी की ढाणी कैलावाकलां निवासी गोपाल गिरी ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता 53 वर्षीय शिंभूगिरी पुत्र मोहन गिरी खेत पर कार्य कर रहे थे। तब विद्युत पोल से प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उनकी मौत हो गई।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।