Doordrishti News Logo
  • खेत मालिक के पैर में लगी चोट
  • गोली लगने की पुष्टि नही हुई
  • गम्भीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एमडीएमएच में किया रैफर
  • खेत मे बकरियां घुस जाने पर हुआ विवाद
  • बालेसर पुलिस पहुची अस्पताल
  • घायल के लिए बयान

जोधपुर, निकटवर्ती बालेसर उपखंड क्षेत्र के केतु जवाहर नगर गांव में खेत में बकरियों द्वारा फसल नष्ट करने के मामले में हुए विवाद पर खेत मालिक पर  फायर करने के मामला सामने आया लेकिन इसकी पुष्टि नही हुई। खेत मालिक के पैर पर चोट लगना बताया गया है‌। जिससे खेत मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

‌परिजनों ने घायल  को बालेसर सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां मेल नर्स जितेंद्र सोनी, रामप्रसाद व राहुल गौड़ ने घायल  का प्राथमिक उपचार किया। घायल की गंभीर हालत होने से एंबुलेंस 108 की सहायता से जोधपुर मथुरा दास माथुर अस्पताल रेफर किया। ज्ञात रहे कि खेत मालिक के खेत में बकरियां घुस जाने से विवाद बढ़ गया। खेत मालिक के दाहिने पैर लगने से पैर हड्डी टूटी गई। घायल अवस्था में उसे बालेसर अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर एमडीएम में रेफर कर दिया। सूचना पर बालेसर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान लिए।