विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित

जोधपुर,सरदार दून पब्लिक स्कूल में बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह ओसवाल सामुदायिक भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक व गीतों द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए रैंप वॉक का आयोजन भी किया गया तथा विजेताओं को विभिन्न टाइटल दिए गए जिसमें नमन अरोड़ा को मिस्टर सरदार दून, प्रियल सोनी मिस सरदार दून, मास्टर ऑफ साइंस व्योम कोठारी, मिस साइंस प्रांजल चोपड़ा, तुषार मुथा को मास्टर ऑफ कॉमर्स, निधि लुणावत मिस कॉमर्स, मोहित गहलोत को मास्टर ऑफ आर्ट्स, रिद्धि नागर मिस आर्ट्स एवं स्नेहा पुरोहित तथा संचित भंडारी को बेस्ट ड्रेस, ऐश्वर्या सोमरा को बेस्ट स्माइल, जिया सिंह को बेस्ट हेयर, आर्यन बिश्नोई को लाइफ ऑफ द पार्टी, ग्रूषा पुरोहित को मिस ब्यूटीफुल, ईशान सोलंकी मिस्टर हैंडसम,हार्दिक सिंघवी को मिस्टर सिंसियर,नयना जैन मिस सिंसियर,राघव राठी को सनशाइन ऑफ स्कूल, सलोनी जैन को बेस्ट आर्टिस्ट, प्रतीक जैन को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन, मिस्टर ऑलराउंडर ईशान चतुर्वेदी के अतिरिक्त प्रियांक जैन, संजना बाफना, रितिका सोनी एवं शुभम भंडारी को भी टाइटल प्रदान किए गए। ओसवाल सिंह सभा के शिक्षा सचिव प्रकाश लुनिया ने विद्यार्थियों को जीवन में परिश्रम द्वारा सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने विद्यार्थियों को सदैव विनम्र रहने तथा अपनों से बड़ों का आदर करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बारहवीं के छात्र नमन अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। भूमि सिंघवी, यशवी कल्ला तथा दिव्या मुथा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक समन्वयक चारु चतुर्वेदी, प्रदीप कंसारा, सोमेश खत्री के निर्देशन में किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews