Doordrishti News Logo

परिवार दिवाली पर गया गांव सूने मकान से छह लाख के आभूषण चोरी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),परिवार दिवाली पर गया गांव सूने मकान से छह लाख के आभूषण चोरी। शहर के भगत की कोठी पुलिस थाना क्षेत्र विजय नगर गली नंबर 2 में एक सूने मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग दिवाली पर अपने पैतृक गांव गए हुए थे। वापिस लौटने पर ताले टूटे मिले। चोर घर से 60 ग्राम सोने के आभूषण और दस हजार कीमत की घड़ी ले गए। पुलिस ने सूचना पर मौका मुआयना किया।

जांच के बाद पता लगेगा क्यूं किया ऐसा

भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर के चौकड़ी हाल विजय नगर गली नंबर 2 में किराए पर रहने वाली संतोष पत्नी देवेंद्र राजपाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित दिवाली पर 18 अक्टूबर को अपने गांव चौकड़ी पीपाड़शहर गई थी। वापिस 23 को लौटी। तब घर के मुख्य द्वार के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने अलमारी बक्सों के ताले तोडक़र वहां से साठ ग्राम सोने के आभूषण और दस हजार कीमत की घड़ी चोरी कर ले गए। भगत की कोठी थाने के हैड कांस्टेबल दिलीप सिंह इस बारे में अब जांच कर रहे है। चोरी गए आभूषण की अनुमानित कीमत छह लाख बताई जाती है।

Related posts: