सगाई से हुआ नाराज सनकी प्रेमी की करतूत
जोधपुर, प्रतापगढ़ जिले के एक सनकी प्रेमी ने अपनी दोस्त के सगाई से नाराज होने के बाद बदले की भावना रखी। शहर के रातनाडा इलाके में एक मकान में सनकी प्रेमी ने अपनी परिचित युवती के गले पर कैं ची से वार कर हत्या का प्रयास किया। मकान मालिक की सजगता से लड़क़ी बच गई। आरोपी सनकी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवती को घायल अवस्था में एमडीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। एसीपी दरजाराम ने बताया कि रातानाडा थाना इलाके के शिकारगढ़ स्थित अशोक विहार में शिव लाल जाट के मकान में लड़क़ी और उसकी एक दोस्त रहती है। लडक़ी प्रतापगढ़ की रहने वाली है। बीटेक के बाद वह अब आगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी यहां कर रही थी।
प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रवीण वैष्णव की पहचान भी इससे थी क्योंकि दोनों का परिवार प्रतापगढ़ से है, ऐसे में दोनों के पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। दोनों के पिता साथ काम करने की वजह से परिवार के बीच जान पहचान हो गई थी। इसी दौरान प्रवीण वैष्णव और लड़क़ी की भी दोस्ती हो गई थी।
हाल ही दिनों में लडक़ी की सगाई हो गई थी। दूसरी और प्रवीण लडक़ी से शादी करना चाहता था। लेकिन सगाई की बात सुनकर प्रवीण नाराज हो गया। ऐसे में प्रवीण किराए के मकान में रहने वाली लडक़ी के घर पहुंचा। वहां उसने पहले बात की उसके बाद उसे कमरे में चलने के लिए कहा।
जैसे ही लडक़ी कमरे में पहुंची तो पीछे से प्रवीण ने दरवाजा बंद कर दिया और टेबल पर रखी कैंची से गले पर वार कर दिया। जिससे उसके गले से रक्त बहने लगा और वह घायल हो गई। आरोपी प्रवीण दूसरा वार करता उससे पहले मकान मालिक शिवलाल और उसकी पत्नी एवं लडक़ी की एक महिला दोस्त ऊपर कमरे में पहुंचे और दरवाजे की कुंडी तोडक़र अंदर गए।
देखा तो लड़क़ी के गले से खून बह रहा था प्रवीण भी वहां से भागने में कामयाब हो गया। गंभीर हालत में लडक़ी को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ निवासी प्रवीण वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया। लड़क़ी की हालत में सुधार बताया जाता है।
>>> पीएचईडी के वरिष्ठ साहायक को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा