Doordrishti News Logo

नामी कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे नकली उत्पाद,दो दुकानदारों पर कॉपी राइट का केस

जोधपुर,नामी कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे नकली उत्पाद,दो दुकानदारों पर कॉपी राइट का केस। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम में केस दर्ज किया है। दुकानों पर एक कंपनी के रेडिमेड कपड़े असली बताकर बता बेचा जा रहा था। इस बारे में उत्तरप्रदेश नोएडा से आए सैल्स प्रतिनिधि ने के स दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें – मरुधर एक्सप्रेस आज से एलएचबी रैक से चलेगी

पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के नोएडा से आए एक कंपनी के गोविंद सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह सांई कृष्णा एंड एसोसियेटस कंपनी में बतौर चौपासनी हाउसिंंग बोर्ड के प्रतिनिधि लगा हुआ है। पता लगा कि पाल बालाजी के पास दुकानदार ब्रांड कलेक्शन और फैशन पाइंट पर नकली कपड़े बेच जा रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने दोनों दुकानों पर रेड दी और वहां से नकली रेडिमेड कपड़ों को बरामद किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: