साइबर ठगों ने दिया वारदात को अंजाम
जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित भास्कर चौराहा के पास में रहने वाले एक डॉक्टर को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया। उन्हें वर्षों पहले की एलआईसी मैच्योर होने के नाम पर ठगा और खाते से 2 लाख 36 हजार रूपए पार कर गए। पीडि़त ने अब रातानाडा थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। घटना को लेकर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ किया है।
रातानाडा थाने एएसआई कालूसिंह ने बताया कि भास्कर चौराहा के पास में 4बी महावीर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर जयप्रकाश सोनी पुत्र माणकचंद सोनी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उन्होंने बरसों पर भास्कर सर्किल स्थित यूको बैंक शाखा से खाता खुलवाया था और एक एलआईसी ली थी। मगर बाद में उसमें पैसे नहीं डाले गए। इस बीच 22 दिसम्बर को किसी एमएल मलकानी का फोन आया कि उनकी एलआईसी मैच्योर हो गई और कंपनी रूपए देना चाहती है। इसके साथ एक अन्य शख्य आदित्य शुक्ला ने भी फोन किया। इन लोगों ने डॉक्टर जयप्रकाश सोनी से 22 दिसम्बर से लेकर 28 दिसम्बर तक बराबर संपर्क बनाए रखा और एक आरएलबी बैंक के बारे में बताते हुए आईएफएससी कोड नंबर के साथ खाता संख्या दी और कहा कि उक्त आईएफ एससी कोड को लिंक किए जाने पर खाते में रूपए आएंगे और कुछ रूपयों को डालना होगा तब उनकी मैच्योर राशि भेज दी जाएंगी। एएसआई कालूसिंह के अनुसार साइबर ठगों ने उन्हें सरकारी स्तर पर चलने वाली एक शाखा गुबिक की जानकारी भी दी और कहा कि इस सर्विस से रूपए लौटाए जाएगे। झांसे में डॉक्टर जयप्रकाश सोनी के खाते से पहले 22 दिसम्बर को 27 हजार फिर 36 और ऐसे करते करते सप्ताह भर में 2 लाख 36 हजार रूपए ठगों ने निकाल लिए। शातिर इतना ही नहीं कॉल के बाद अब वाटसअप कॉलिंग कर रहे है। घटना को लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।