Doordrishti News Logo

आरबीआई की नोट छंटाई में मिले 11 हजार के जाली नोट

  • दो हजार के नोट भी शामिल
  • शहर की तीन बैंकों के ब्रांच में हुए जमा

जोधपुर,आरबीआई की नोट छंटाई में मिले 11हजार के जाली नोट। आरबी आई द्वारा नोट छंटाई में 11 हजार से ज्यादा जाली नोटों का पता लगा है। यह नोट जोधपुर की तीन बैंक शाखाओं में जमा होने का पता लगा है। इसमें दो हजार के जाली नोट भी शामिल हैं। जयपुर नोडल थाने से अब जोधपुर के नोडल थाने सरदारपुरा में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी

जयपुर पूर्व में आरबीआई के प्रबंधक सुमेल अहमद की तरफ से एक रिपोर्ट यहां पर प्रेषित की गई है। इनके अनुसार जोधपुर की एसबी आई स्कैब में सौ रुपए के 12 नोट, एक्सिस बैंक मेें 50 के पांच नोट एवं यूको बैंक शाखा में दो हजार के पांच नोट जाली जमा हुए है। नोटों की छपाई और स्कैनर से मालूम हुआ कि यह नोट वर्ष 2023मई से वर्ष 2024 के मध्य जमा हुए है। नोट कुल मिला कर 11 हजार 450 रुपए है। जो जाली है। इस बारे में अब अज्ञात शख्स के खिलाफ सरदारपुरा नोडल थाने में यह प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

Related posts: