- पैकिंग से लेकर तुलाई तक साजो सामान जब्त
- जिला विशेष शाखा टीम और मंडोर पुलिस की कार्रवाई
जोधपुर, शहर के माता का थान स्थित बालाजी नगर में गुरूवार को पुलिस ने एक युवक को उसके किराए की दुकान से पकड़ा। वह दुकान में नामी कंपनी का गुटखा तैयार करता था। दुकान में पैकिंग से लेकर तुलाई तक की साजो सामग्री जब्त की गई। उसके खिलाफ धोखाधड़ी एवं कॉपी राइट में केस बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया। माल को बाजार में भी बेचना सामने आया है। डीसीपी क्राइम की सीएसटी की टीम की सूचना पर मंडोर पुलिस के साथ दबिश दी गई।
मंडोर थाने के एसआई महावीर सिंह ने बताया कि माता का थान के पास बालाजी नगर के एक किराए की दुकान पर दबिश दी गई। जहां पर नामी कंपनी का डुप्लीकेट गुटखा तैयार किया जा रहा था। जिस पर मथानिया के रामा का बेरा गणेशनगर निवासी दीपक वैष्णव पुत्र रामाकिशन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने 193 पाउच तुलसी जर्दा, 85 पैकेट गुटखा सहित पैकिंग मशीन व 25 किलो रॉ मैटेरियल जब्त किया गया।
दरअसल कंपनी की ओर से शिकायत दी गई थी कि बाजार में नकली गुटखा बेचा जा रहा है, जिस पर मंडोर पुलिस व डीसीपी क्राइम की सीएसटी टीम के अधिकारी राजकुमार चौधरी ने दबिश दी। एसआई महावीर सिंह ने बताया कि घटना को लेकर धोखाधड़ी एवं कॉपी राइट एक्ट में केस बनाया गया है।
महिने भर पहले ली दुकान किराए पर
पूछताछ में आरोपी दीपक वैष्णव ने बताया कि उसने यह दुकान महिने भर पहले ही किराए पर ली है। खुद ही गुटखा बनाकर बेचता है। बाजार में इन दिनों एक ब्रांड का गुटखा सस्ती कीमत पर मिल रहा था। इस पर उसने उसी नामी कंपनी का गुटखा बनाना शुरू किया है। पुलिस को अंदेशा है कि वह काफी लंबे समय से यह काम कर रहा है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।