शास्त्रीनगर राम मंदिर में फागोत्सव का आयोजन
जोधपुर, शहर में होली निकट आते ही फागोत्सव की धूम मच गई। दो साल बाद इस बार होली पर खुल कर लोग आयोजन कर रहे हैं।कोरोना संक्रमण के कारण 2 साल से होली और फागोत्सव सिमट कर रह गया था। इस पर परिस्थिति कुछ ठीक होने और गाइड लाइन में छूट मिलने से लोग जमकर होली मनाने के मूड में हैं। इस बार शहर भर के मंदिरों, मोहल्लों, कालोनियों में फागोत्सव चरम पर है।
मंगलवार को शास्त्री नगर जी सेक्टर के राम मंदिर में फाग महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक राखी प्रवीण डागा, नंदनी सुरेश जौहरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में गायक कलाकार पारुल मंत्री, गीता माछर, रीना राठी, संगीता माथुर, मोनिका खंडेलवाल, मधु पुंगलिया ने फाग गीतों से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां दी। इस अवसर पर कान्हा जी को माखन मिश्री का भोग लगाकर गुलाल का तिलक कर फूलों की होली खेली गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews