चुनौतियों का सामना कर विषम परिस्थितियों में समायोजन स्काउटस का धर्म-डॉ जाखड़

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।चुनौतियों का सामना कर विषम परिस्थितियों में समायोजन स्काउटस का धर्म-डॉ जाखड़। जीवन में हर चुनौती का सामना करना,उसी के अनुरूप कार्य योजना का निर्माण तथा विषम परिस्थितियों में सहकार भाव से जीवन में समायोजन एक सच्चे स्काउट का चारित्रिक गुण और धर्म है। यही गुण उसके व्यक्तित्व को सक्षम बनाता है और राष्ट्र सेवा के लिए योग्य नागरिक का भी निर्माण करता है।

इसे भी पढ़िए – गीता बाल संस्कार कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया उत्साह

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के डाइट विद्याशाला जोधपुर व संस्कार डीएलएड महाविद्यालय तथा राज्य पुरस्कार पात्रता परीक्षण शिविर की गाइड्स के साझा उद्बोधन में शिक्षाविद, मोटिवेशनल स्पीकर तथा जिला सचिव डॉ बीएल जाखड़ ने 141 संभागियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि जब भी राष्ट्र को आपकी आवश्यकता हो,आप सदैव तैयार रहें।

राष्ट्र के बुनियादी ढांचे को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा राष्ट्र सेवा के लिए हमारा यह प्रथम लक्ष्य है कि हम मानवता की सेवा के साथ-साथ राष्ट्र की सेवा भी निरंतर करें। शिविर में स्काउट व गाइड्स की गतिविधियों का साझा पर्यवेक्षण सीओ स्काउट छतर सिंह पीडीयार तथा सीओ गाइड निशु कंवर कर रही है।

इन आवासीय शिविरों में ये प्रशिक्षणार्थी घर से दूर शिविर व्यवस्था के तहत कैंपिंग संस्कृति, बेज निर्माण,लेआउट,ध्वज अनुरक्षण, लीडरशिप गुणों का आकलन सहित अन्य गतिविधियों का अधिगम कर रहे हैं।

इनको प्रशिक्षण देने के लिए निष्णात्मक प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर किशोर देवी व शकुंतला पांडेय क्वार्टर मास्टर रामविलास सैनी, गणपत कुमावत, सुरेश कुमार व्यवस्थापन हेतु खेम चंद,भीखसिंह राजपुरोहित तथा समानांतर राज्य पुरस्कार प्रवीणता प्रशिक्षण शिविर में सीओ गाइड निशु कंवर के निर्देशन में 52 गाइड व रेंजरस प्रवीणता गतिविधियों का अधिगम कर रही है। उनके प्रशिक्षक के रूप में अरुणा सोलंकी,शशि शर्मा,लीला चौधरी,प्रकाश शर्मा सेवाएं दे रहे हैं। ये सभी प्रशिक्षणार्थी अपनी-अपनी संस्थाओं में स्काउट गाइड गतिविधियां से संबंधित क्रियाओं का संचालन करेंगे तथा नव प्रशिक्षकों को पारंगत करेंगे।

सीओ स्काउट छतरसिंह पीडीयार ने बताया कि इस शिविर के ठीक पश्चात 13 जनवरी से हीरक जयंती जंबूरी त्रिची तमिलनाडु के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गर्ल गाइड सरदारपुरा जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।