दो ट्रेनों के ठहराव की अवधि में विस्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो ट्रेनों के ठहराव की अवधि में विस्तार।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भगत की कोठी आवागमन करने वाली दो साप्ताहिक ट्रेनों के रास्ते के दो स्टेशनों पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया गया है।

जोधपुर: सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मिली भगत से पीड़ित पुश्तैनी जमीन से वंचित

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 18573/18674,विशाखापट्टणम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस का अशोक नगर तथा ट्रेन नंबर 20482,तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का मुंगावली स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि में अगले आदेश तक विस्तार किया गया है।