जोधपुर, जोधपुर रेल मंडल द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए रेलयात्रियों के बीच कोरोना फैलाव को रोकने के लिये संबंधित सभी पक्षों पर ध्यान दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में स्टेशनों के खाद्य विक्रेता, रेलवे पार्किंग के कर्मचारियों तथा रेलवे स्टेशन ऑटोरिक्शा स्टेण्ड पर खड़े होने वाले ऑटो टैक्सी के चालको को कोविड में उपयुक्त व्यवहार अपनाने के बारे में समझाया जा रहा है।
राइका बाग रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक कुमार त्रिवेदी द्वारा यात्रियों, ऑटो चालकों,खाद्य विक्रेताओ एवं पार्किंग वालों को कोविड19 के दूसरी लहर के संक्रमण से बचने के लिए सरकार की गाइड लाइन की अनुपालना के लिए समझाया गया। उन्हें मॉस्क लगाए रखने, यात्रियों से दूरी बनाये रखने तथा स्वयं व ऑटोरिक्शा को सेनिटाइज करने संबंधी समझाइश की गई।
ये भी पढ़े :- जोधपुर रेल मंडल ने कोरोना से बचाव के विशेष कदम उठाए