जोधपुर, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से लगे कर्फ्यू और अब लॉकडाउन की आशंका में श्रमिक व अन्य लोगों का जोधपुर से अपने घरों की ओर लौटना शुरू हो गया है। लॉकडाउन की अवधि बढऩे की आशंका के चलते श्रमिक अपने गांव पलायन कर रहे हैं।

Exodus of workers in fear of lockdown

रविवार को भी कई जगह श्रमिक परिवार व खाने-पीने व पहनने का सामान सिर पर उठाए बस और ट्रेनों की तलाश में भटकते नजर आए। सिटी बसें व ऑटो रिक्शा बंद होने से कतार में श्रमिक वर्ग पैदल ही बस स्टैण्ड जाने को विवश हुए। बाद में बस स्टैंडों पर भी भारी भीड़ जमा हो गई।