जोधपुर, भारत विकास परिषद्व मुख्य शाखा का आम सभा और कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन माहेश्वरी भवन कमला नेहरू नगर मे किया गया। शाखा अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि द्वितीय कोरोना काल के बाद परिषद की पहली आम सभा रखवाई गई। प्रान्तीय अध्यक्ष ने कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलवाते हुए सदन को भारत विकास परिषद के इतिहास के बारे में बताया।
सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने इस वर्ष में शाखा द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों जिनमें कोरोनकाल में आम जनता को कॉन्संट्रेटर मशीनों द्वारा लाभ पहुचाना, जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट देना, कोविड वैक्सीन लगवाना, मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध करवाना आदि किए गए। राष्ट्रीय मंत्री सेवा अनिल गोयल ने भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न राज्यों में सेवा कार्यों के बारे में बताया और जोधपुर मुख्य शाखा के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। अपने अध्यक्षीय उध्बोधन में आने वाले महिनो में विभिन्न संस्कार प्रकल्पों भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरु-वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, एकल-गीत प्रतियोगिता आदि के बारे में बताया।
इस अवसर पर 25 नये सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन एवं प्रश्नोतर राउंड अर्चना बिरला द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में प्रो डीएल माथुर, शशि कुमार बिडला, डॉ एसीएच माथुर, किशन दास बिड़ला, अजय माथुर, देव किशन डागा, प्रो एमपी भूतड़ा, वीडी दवे, हरीश चन्द्र माथुर, चान्द रतन मुथा, शशि गोयल, मधु भूतड़ा, रन्जीता माथुर, एनआर रूप राय, दिनेश शर्मा, कुनाल और अनय माथुर मुख्य रूप से उपस्तिथ थे। संचालन डॉ सूरज माहेश्वरी ने किया।
ये भी पढें – एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विवि हेडऑफिस पर की तालाबंदी
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews