पूर्व सैनिक को योनो ऐप डाउनलोड करवा 5.39 लाख की ठगी
- पूर्व सैनिक बेटी के शादी के लिए रखी थी रकम
- अभी हाईकोर्ट में कार्यरत
जोधपुर(डीडीन्यूज),पूर्व सैनिक को योनो ऐप डाउनलोड करवा 5.39 लाख की ठगी। शहर के निकट रूपनगर डिगाड़ीकलां गांव में रहने वाले एक पूर्व सैनिक को शातिर ने योनो ऐप डाउन लोड करवाने के बाद उनके दो अलग अलग खातों से 5.39 लाख रुपयों की निकासी कर ली।
पीडि़त की तरफ से साइबर पोर्टल पर शिकायत दी गई। अब बनाड़ थाने में केस दर्ज करवाया गया है। उन्होंने अपनी एफडी तुड़वा कर बेटी की शादी के लिए रुपए खाते में रखे थे। पुलिस ने अग्रिम जांच आरंभ की है।
एएसआई बींजाराम ने बताया कि रूपनगर डिगाड़ीकलां निवासी घीसू लाल पुत्र भंवरलाल प्रजापत ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह पूर्व सैनिक है और वर्तमान में हाईकोर्ट में रैक्सो लगे हुए हैं। 23 अगस्त को उनके मोबाइल पर किसी अंजान शख्स का कॉल और एसबी आई का योनो ऐप डाउनलोड करने का बोला। उसके द्वारा भेज गए लिंक को डाउनलोड कर लिया।
1 सितंबर को उनके दो एसबीआई खातों से अलग अलग किश्त के रूप में 50 हजार,4.50 लाख फिर 39 हजार रुपए कट गए। शातिर ने ऐप डाउन लोड करवा यह कारस्तानी की। इस बारे में पहले साइबर पोर्टल पर शिकायत दी।
पिल्लों के मारने के आरोपी को भेजा जेल
एएसआई बींजाराम ने बताया कि पीडि़त घीसुलाल ने यह रकम अपनी एफडी तुड़वाकर बेटी की शादी के लिए एसबीआई के दो अलग अलग खातों में डाल रखी थी। फिलहाल मामला दर्ज किया गया है,अग्रिम पड़ताल जारी है।