पिता के साथ स्मृतियों के पल, स्केच पोस्टर प्रतियोगिता के साथ रेंजर गाइड्स ने मनाया फादर्स डे
जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में फादर्स डे के अवसर पर पिता के साथ बिताए गए पलों की स्मृतियों को स्केच के माध्यम से संजोए रखने की वर्चुअल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर डॉ. ओम कुमारी गहलोत ने कहा कि तमाम जिंदगी हमारी परवरिश और हमारे सपने पूरा करने को प्रतिबद्ध रहने वाले पिता के सम्मान में यह एक महत्वपूर्ण दिवस है। इस दिन हर संतान उनके द्वारा प्रदत निस्वार्थ खुशियों के प्रति नतमस्तक होते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सजग होने का प्रण लें।
इस अवसर पर लीडर ट्रेनर शकुंतला पांडे ने कहा कि बचपन में उंगली थाम कर चलना सिखाने से उच्च शिक्षा तक सभी ख्वाहिशों को पूरा करने और अपनी संतान को स्वयं एक जिम्मेदार माता-पिता बनाने तक पिता की कशमकश और दिलेरी ही हमारे जीवन का आधार होती है।
जिला ऑर्गेनाइजर सुयश लोढा के अनुसार पिता के साथ बिताए स्मृति पलों के स्केच प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रही कृतियों में कमला नेहरू महिला महाविद्यालय से हेमलता विश्नोई, बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय बिलाड़ा से सोनिया सीरवी, अंजलि जोगावत, सरोज चौधरी, राजकीय महाविद्यालय से खुशबू भाटी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर से सीमा, सुरभि ओपन रेंजर टीम जोधपुर से श्रेया शर्मा एवं मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी से जन्नत कुरैशी को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्चुअल प्रतियोगिता में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बीएल जाखड़ एवं लीडर ट्रेनर शकुंतला पांडे निर्णायक थे।
>>> गजल में शास्त्रीय रागों का समावेश विषय पर वेबिनार का आयोजन