अस्सी लाख का गोल्ड लोन भरने के बाद भी गोल्ड नहीं लौटाया,कोर्ट में परिवाद के बाद अब केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),अस्सी लाख का गोल्ड लोन भरने के बाद भी गोल्ड नहीं लौटाया,कोर्ट में परिवाद के बाद अब केस दर्ज। शहर के अंदर जालोरी गेट स्थित एक स्कूल के पास में रहने वाले सुनार को अपने परिचितों से गोल्ड पर लोन लेना महंगा पड़ गया। आरोपियों को गोल्ड लोन चुकाने के बावजूद उसे गोल्ड नहीं लौटाया। गोल्ड को गलाने और आगे बेचे जाने की आशंका जताते हुए पीडि़त ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए खांडाफलसा थाने में रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने दंपत्ति सहित एक सुनार को नामजद कर अब जांच आरंभ की है। 80 लाख के आभूषण गिरवी रख यह लोन लिया गया था। पीडि़त बालवाड़ी स्कूल जालोरी गेट के अंदर रहने वाले महेश सोनी पुत्र दाउलाल सोनी ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि जुलाई महिने में उसके पास में आदित्य जोशी और उसकी पत्नी आए थे। इन लोगों ने गोल्ड पर लोन दिलाने की बात की थी। तब उनके पास में 80 लाख का गोल्ड गिरवी रख लोन लिया गया। पीडि़त का कहना है कि उसके द्वारा लोन शर्तों की पालना करते हुए लोन चुका दिया गया। मगर जब इन लोगों से गोल्ड मांगा गया तो उन्होंने कहा कि गोल्ड को गला दिया है।
गणेश विसर्जन के समय युवक से मारपीट,जातिसूचक शब्द बोले
आरोप है कि गोल्ड को भी अन्यत्र बेच दिया गया। पुलिस ने तेजप्रकाश सोनी नाम के शख्स को भी नामजद किया गया है। मामला 15 जुलाई का है। पीडि़त ने कोर्ट में इस्तगासा दायर कर अब केस दर्ज करवाया है। अग्रिम जांच आरंभ की गई है।
