शंकराचार्य मूर्ति प्रतिष्ठा के तहत पीठों की स्थापना
जोधपुर(डीडीन्यूज),शंकराचार्य मूर्ति प्रतिष्ठा के तहत पीठों की स्थापना। श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर व सुखेश्वर महादेव पाटोत्सव समिति पंचकुंड द्वारा आयोजित चार दिवसीय आदि जगतगुरु शंकराचार्य मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दूसरे दिन बुधवार को पीठों की स्थापना की गई।
समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्रराज बोहरा ने बताया कि भद्रकाली शक्ति पीठ के संत जोगेंद्र आश्रम के पावन सानिध्य में आचार्य पंडित जीवन किशोर जोशी,पंडित रमेश बोहरा,पंडित बिहारी लाल शर्मा,पंडित गोपाल ओझा,पंडित सत्यनारायण दवे,पंडित वीरेंद्र राज जोशी,पंडित अश्विनी ओझा,पंडित ललित दवे,पंडित दीपक व्यास, पंडित जाग्रत जोशी,पंडित मनीष ओझा द्वारा गणपति पूजन,सप्तघृत वसोर्धारा मातृका पूजन,यज्ञमंडप पूजन,कुंड पूजन,ब्रह्मा आचार्यादि, ब्राह्मण पाद पूजन,अग्नि स्थापन, नवग्रह पूजन,वास्तु पूजन,योगिनी क्षेत्रपाल पूजन,सर्वतोभद्र मंडल स्थापन पूजन हवनादि कर्म संपादित किया गया रात्रि में मूर्तियों को अन्नाधिवास किया गया।
महिला आत्महत्या के लिए पहुंची रेलवे ट्रैक पर कालिका टीम ने बचाई जान
गुरुवार शाम को सुंदर काण्ड पाठ और बैधनाथ ब्यावला मंडली द्वारा शिव ब्यावला का आयोजन किया जाएगा। गंगा दत्त ओझा,अचलेश्वर ओझा,महेश ओझा,रामेश्वर ओझा और नीरज जोशी ने यज्ञ में आहुतियां दी। समाज के माधव जोशी,रितेश दवे,तोष एच दवे, कालीचरण ओझा,गिरिश जोशी, राजकुमार बोहरा,भानु प्रताप बोहरा, सतीश ओझा,कृष्णावतार दवे, सरला ओझा आदि व्यवस्थाओं में जूटे थे।
बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।