Establishment of Mother Forest in the presence of Chief Minister Bhajan Lal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में मातृ वन की स्थापना
-लालसागर वन खंड में आयोजन
-एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत हरित जोधपुर की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में मातृ वन की स्थापना। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार को जोधपुर के लालसागर वन खंड में मातृ वन की स्थापना की गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वट का पौधा लगाकर हरियालो राजस्थान का संदेश दिया।
शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य जारी रखने की प्रेरणा देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को और गति प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक अतुल भंसाली भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर चलाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत प्रदेशभर में मातृ वन की स्थापना की जा रही है। जोधपुर में मातृ वन के माध्यम से लालसागर वन खंड की पारिस्थितिकी को पुनर्जीवित कर हरित क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।