Doordrishti News Logo

मतदाता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

मतदान की दिलाई शपथ

जोधपुर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुंगरा में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13वें मतदाता दिवस पर मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा कि स्वयं और अपने आसपास के लोगों को मताधिकार का उपयोग करने को प्रेरित करें। जो युवा 18 वर्ष के हो चुके हैं उनको अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए कहें।

इस अवसर पर विद्यालय कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। शपथ में कहा कि “हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें- राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने किया निरीक्षण

हेम सिंह भाटी ने बताया कि मतदाता दिवस पर विद्यालय में निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी छात्र छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। मतदाता जागरूकता विषयक रंगोलियों भी बनाई गई। कार्यक्रम के दौरान बीएलओ आसू सिंह राठौड़, दूदा राम,स्वरूप सिंह राठौड़ मौजूद थे। इस अवसर पर लोकतंत्र में मतदान के महत्व को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमकुमार,व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी,वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़,सुरेंद कुमार भास्कर,अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़,पुखराज,रावल राम,देवेंद्र यादव,हरिपाल सिंह राठौड़,नखत सिंह,पुखराज,बाबू लाल सहित सभी विद्यालय स्टाफ व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews