ईआरटी कमाण्डो की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। ईआरटी कमाण्डो की ट्रेन की चपेट में आने से मौत। शहर के निकट दईजर रेलवे ट्रेक के पास ट्रेन की चपेट में आने से ईआरटी कमांडो नाइन की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – पुलिस आयुक्तालय के तत्कालीन कैशियर पर गबन का आरोप
पुलिस ने इस बारे में मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द किया है।
करवड़ पुलिस ने बताया कि बीकानेर जिले के कोलायत थानान्तर्गत चक विजयसिंह पुरा निवासी कैलाश पुत्र गंगाविशन विश्नोई ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में बताया कि 1 दिसंबर की सुबह के समय उसका भाई 35 वर्षीय राजेंद्र जो ईआरटी कमाण्डो नाइन आरएसी टोंक हाल रिफ्रेशर कोर्स करने के लिये जोधपुर आया हुआ था। 1 जनवरी को उसका भाई रेलवे ट्रेक पार करते समय अचानक आयी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।