मोबाइल टावर से उपकरण चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),मोबाइल टावर से उपकरण चोरी।शहर के महामंदिर स्थित हनुवंत ए बीजेएस क्षेत्र में एक मोबाइल टावर से उपकरण चोरी हो गए। कंपनी सहायक मैनेजर की तरफ से महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़ें – शहर में दो बाइक चोरी

जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जयपुर के सहायक मैनेजर प्रदीप चतुर्वेदी पुत्र नरेन्द्र चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि हनवुंत ए बीजेएस कालोनी में लगे मोबाइल टॉवर से अज्ञात व्यक्ति डीजी सेट आदि उपकरण चोरी कर ले गए। जिनकी कीमत हजारों रुपए है। महामंदिर पुलिस जांच में जुटी है।

हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।