पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर का आयोजन
जोधपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर जिला द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के संबंध में पुलिस लाईन जोधपुर ग्रामीण में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश,जोधपुर जिला राघवेन्द्र काछवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला सचिव पूर्णिमा गौड़, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनील के.पंवार द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर काछवाल ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को वृक्ष लगाने एवं लगाये हुए वृक्षों का संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया एवं उन्होंने सभी उपस्थितजन को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में न्यूनतम एक वृक्ष रोपित कर उसका संरक्षण करना चाहिए जिससे प्रकृति का संतुलन भी बना रहे। यह वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अत्यन्त आवश्यक है। पौधारोपण कार्यक्रम के लिए संतोष काछवाल व विधि छात्रा ऋचा व इरा खानल खाण्डल द्वारा जामुन के पौधे भी उपलब्ध करवाये गये।
इस कार्यक्रम में समस्त उपस्थित अधिकारियों,कार्मिकों आदि द्वारा पूर्व चिन्हित स्थानों पर लगभग 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के छायादार, अधिकतम ऑक्सीजन प्रदान करने वाले एवं औषधीय उपयोग वाले वृक्ष जैसे नीम, पीपल, अशोक, शीशम, कचनार, करंज आदि के पौधे लगाये गये। समारोह में कोविड गाईडलाईन्स की पालना की गयी। अंत में सचिव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews