Doordrishti News Logo

खेजड़ी कटाई व हिरणों की मौत पर आक्रोश

जोधपुर,पर्यावरण प्रेमियों ने वन भवन में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। खेजड़ली रेस्क्यू सेंटर में चिंकारा की मौत व कानावासिया-बाला खेजड़ी कटाई के विरोध में आक्रोशित पर्यावरण प्रेमियों ने शुक्रवार को वन भवन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि खेजड़ली रेस्क्यू सेंटर में गुरुवार 27 जुलाई को वन्यजीव उड़नदस्ता जोधपुर के वनकर्मियों की लापरवाही के चलते हिरणों को पकड़ने के लिए अवैज्ञानिक तरीके से पीछा करने तथा दबोच कर रखने से हुई मादा चिंकारा की मौत से नाराज़ पर्यावरण प्रेमी झालामंड रोड स्थित वन भवन में मुख्य वन संरक्षक हनुमानराम चौधरी वन्यजीव प्रभाग एवं एसआर वी मूर्ति वन मंडल के समक्ष दो घंटे धरना देकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। वन भवन में सौपें ज्ञापन में मांग की गई है मादा चिंकारा को दबाकर मारने में लापरवाह व दोषी वनकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही की जाए।

ये भी पढ़ें- महाधमनी में ANEURYSM का EVAR तकनीक से किया जटिल ऑपरेशन

बिश्नोई टाईगर फोर्स पर्यावरण संस्थान के बैनर तले पर्यावरण प्रेमियों ने 1 बजे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। बीटीएफ अध्यक्ष रामपाल भवाद के नेतृत्व में कानावासिया-बाला खेजड़ी कटाई प्रकरण को दर्ज हुए 20 दिनों के बाद भी हरे वृक्षों (खेजड़ी) की कटाई में आरोपितों से प्रकरण में प्रयुक्त वाहन ट्रेक्टर ट्राली, एक जेसीबी व कटर मशीन आदि वाहन को जब्त करने तथा प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान दर्ज कर वन अधिनियम के तहत वन विभाग को देकर उक्त वाहन को राज्यसात किये जाने की मांग की गई।

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खड़ी कार चोरी

प्रदर्शन के दौरान खेजड़ली मंहत शंकरदास,अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराम सोऊ,बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास धोरू, जाग्रति संस्थान के अध्यक्ष सुरेश लोल,बिश्नोई कमांडो फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज खेड़ी,अमृता देवी संस्थान के अध्यक्ष घेवरराम बिश्नोई, बिश्नोई टाईगर फोर्स जिला उपाध्यक्ष हिम्मताराम भादू,जिला सचिव इन्द्रजीत गीला,रमेश भादू,बीटीएफ बिलाड़ा ब्लाक अध्यक्ष प्यारेलाल लाम्बा,रामनारायण जांगू,पपाराम कोसाणा,रमेश बुड़िया,बीरबल, सुखवीर सिंह,श्यामलाल गोदारा,शेखर बिश्नोई,हनुमान रावर,भैराराम,सुनिल नैण,भारमलराम डारा,बाबूलाल आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: