अंतर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगताओं में छात्रों का उत्साहजनक प्रदर्शन

राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय खेलकूद

जोधपुर, राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में सोमवार से प्रारम्भ छः दिवसीय अंतर ब्रान्च खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का उत्साहजनक प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में कब्बड्डी, वाॅलीबाल, क्रिकेट, रस्सा-कस्सी, टेबल टेनिंस, बैडमिन्टन,चैस,कैरम एवं एथलेटिक्स की प्रतिस्पर्धाएं चल रही हैं। प्रचार्य पीएस टाक ने बताया कि छात्रों के सर्वागींण विकास हेतु प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता में कब्बड्डी के प्रथम राउण्ड में कम्प्यूटर, मेकेनिकल,पेट्रोलियम व इलेक्ट्रोनिक्स ब्रान्च की टीमें विजयी हुई।

अंतर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगताओं में छात्रों का उत्साहजनक प्रदर्शन

कब्बड्डी के द्वितीय राउण्ड के प्रथम सेमीफाइनल में पैट्रोलियम ब्रान्च विजयी रही। वाॅलीबाॅल के प्रथम राउण्ड में मेकेनिकल,सिविल,इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रोनिक्स ब्रान्च की टीमें विजयी हुई,वाॅलीबाल द्वितीय राउण्ड के प्रथम सेमीफाइनल में इलेक्ट्रोनिक्स ब्रान्च विजयी रही। क्रिकेट के लीग मैचों में सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल व सिविल(एसएफएस) ब्रान्च की टीमें विजेता रही। रस्साकस्सी प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड में सिविल एवं मण्डोर ब्रान्च की टीमें विजेता बनी।

अंतर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगताओं में छात्रों का उत्साहजनक प्रदर्शन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews