घर में घुसकर परिवार से मारपीट महिलाओं से अभद्र व्यवहार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घर में घुसकर परिवार से मारपीट महिलाओं से अभद्र व्यवहार। रातानाडा स्थित सुभाष चौक क्षेत्र में कुछ लोगों ने मिलकर एक घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। आरोपियों से महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार किया। इस बारे में एक व्यक्ति को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है।
टैक्सी चालक से अज्ञात लोगों ने की मारपीट
रातानाडा पुलिस ने बताया कि सुभाष चौक निवासी तल्जीम अहमद की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि बाड़मेर शिव का रहने वाला शैतानसिंह और उसके कुछ साथी घर पर आए। बाद में इन लोगों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। पीडि़त का आरोप है कि उसके चाचा, मां- पिता के साथ मारपीट की गई। रातानाडा पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
