सिरदर्द व मानसिक रोग ठीक करने के नाम पर ठगी
जोधपुर, शहर के बासनी स्थित रामेश्वनगर में सिरदर्द और मानसिक रोग को जादू टोने से ठीक करने वाले एक तथाकथित तांत्रिक ने ओसियां के एक युवक से ठगी कर ली। खाते में धीरे धीरे कर पचास हजार रूपए डलवा दिए। मगर न तो मानसिक रोग और ना ही सिरदर्द से मुक्ति मिल पाई। पीडि़त ने बासनी थाने में नामजद ठग के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि ओसियां के बैठवासिया स्थित माधरावास निवासी किशनाराम पुत्र दीपाराम जाट की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि कुछ समय पहले वाट्सएप पर गोविन्दनाथ नाम के एक शख्स का एक विज्ञापन देखा। जिसमें उसने जादू टोना से पुराने सिरदर्द ठीक करने की जानकारी दी। उसने उससे संपर्क किया तो उसने पचास हजार रूपये मांगे और कुछ दिनों में ही जादू टोना से सिरदर्द और मानसिक तनाव गायब करने की गारंटी ली। जिस पर उसने ऑनलाइन पचास हजार रूपए समय अंतराल में डाल दिए। मगर उसका सिरदर्द और मानसिक तनाव सही नहीं हुआ तो उसने उसको नोटिस भेजा और कानूनी कार्यवाही की धमकी दी तो उसने 10 हजार रूपए उसको गुगल पे से लौटा दिये। मगर चालीस हजार रूपए नहीं लौटा रहा है। आरोपी बासनी के रामेश्वर नगर स्थित ई सेक्टर में रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने अब धोखाधड़ी में केस दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ की है।
ये भी पढें – ग्लोबल स्काउट किचन जंबूरी में राजस्थान ने दिया पारंपरिक व्यंजनों का वर्चुअल रसास्वादन
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews