गर्मी में समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता-पटेल
- लूणी में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
- संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में पंचायत समिति लूणी में हुई बैठक
जोधपुर(डीडीन्यूज),गर्मी में समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता-पटेल। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में पंचायत समिति लूणी के सभागार में मंगलवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं एवं परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने राम जल सेतु लिंक परियोजना के माध्यम से पूर्वी राजस्थान और यमुना जल समझौते के माध्यम शेखावाटी क्षेत्र में वृहद परियोजनाओं की सौगात प्रदेश वासियों की दी है। उन्होंने कहा इन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने कृषि एवं पेयजल सहित उद्योगों को भी उनकी आवश्यकता के अनुरूप पानी मिलेगा।
रास्ता खोलो अभियान
पटेल ने रास्ता खोलो अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा राजस्व विभाग के अधिकारी आम रास्तों का चिह्निकरण करें और जो रास्ते बंद हैं उन्हें विभागीय समन्वय के माध्यम से खुलवाएं। उन्होंने कहा राजस्व रिकार्ड में दर्ज में रास्तों को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा जो रास्ते आमजन के उपयोग में आ रहे हैं किन्तु राजस्व रिकार्ड में अंकित नहीं उन रास्तों का राजस्व रिकार्ड में अंकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कटानी रास्तों पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के तहत सड़क निर्माण करवाया जाएगा और उसका नामकरण भी किया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा जो सड़क मार्ग झाड़ियों की कारण अवरुद्ध हो गए है,उन्हें सघन सफाई अभियान चलाकर आवागमन के लिए सुचारू किया जाए।
अवैध कनेक्शन करने वालों के विरुद्ध करें कार्यवाही
पटेल ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा ग्रीष्म ऋतु में समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्रथमिकता है। उन्होंने कहा अधिकारी पानी के टैंकर की प्रभावी मॉनिटरिंग करें और पशुधन के लिए भी समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित करें। पटेल ने कहा राइजिंग लाईन में कोई भी अवैध कनेक्शन न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा क्षेत्र में अवैध कनेक्शन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
संसदीय कार्य मंत्री बुधवार को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
ये थे उपस्थित
बैठक में उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया,तहसीलदार लूणी इमरान,तहसीलदार झंवर देवाराम,तहसीलदार कुड़ी कुटेंद्र कंवर,तहसीलदार जोधपुर किशन सिंह,विकास अधिकारी लूणी कँवरलाल सोनी,पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता मोहम्मद शरीफ सहित अधिकारी उपस्थित थे।