कैडेट्स ने सीखी कैमोफ्लेगिंग -एनसीसी गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कैम्प की समाप्ति

जोधपुर, जीत काॅलेज और महाराजा हनवंत काॅलेज जोधपुर में चल रहे 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी का पाँच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। कैम्प के अन्तिम दिन कैडेट्स को सलामी शस्त्र, कैमोफ्लेंगिंग, गार्ड माउण्टिंग, प्राथमिक उपचार, मैप रीडिंग, आपदा प्रबन्धन, लीडरशिप, फील्ड सिग्नल आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

End-of-five-day-NCC-camp.jpg
NCC Camp.

डिप्टी कमाण्डेंट मेजर इन्दु मिश्रा ने कैडेट्स को परमवीर चक्र विजेताओं के बारे में बताया और कैडेट्स की समस्याओं का निदान भी किया। इस अवसर पर कैडेट्स ने शिविर में मिले ज्ञान एवं अनुभव व्यक्त करते हुए दिये गये प्रशिक्षण के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये।

End-of-five-day-NCC-camp
NCC Camp

इस शिविर में एएनओ लेफ्टिनेन्ट कीर्ति माहेश्वरी, लेफ्टिनेन्ट हिना शर्मा, लेफ्टििनेन्ट नीतू शेखावत, लेफ्टिनेंट किरण सांखला, लेफ्टिनेंट गरिमा चौहान, लेफ्टिनेंट गिरधारीलाल, थर्ड आॅफिसर सुमेरा खान, जीसीआई दशरथ कंवर, सुबेदार सुधीर, नायब सुबेदार रामलाल हवलदार जब्बर सिंह, हवलदार बलबिन्दर, हवलदार देवेन्द्रसिंह, हवलदार सत्य प्रकाश, हवलदार आरके ठाकुर एवं हवलदार पंकज ने कैडेट्स को विभिन्न विषयों की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया। उन्हें सेना के नियमों और अनुशासन से अवगत कराया। समान के इस अवसर पर में सभी कैडेट्स ने राष्ट्र्रगान एवं एनसीसी गीत ‘हम सब भारतीय हैं’ गाकर 5 दिवसीय कैम्प का समापन किया।