Doordrishti News Logo

जोधपुर, राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव व प्रांतीय विद्युत मण्डल मज़दूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष मण्डल दत्त जोशी ने आज विधानसभा में पेश किए बजट को कर्मचारी हित में मानते हुए कर्मचारियों के 1600 करोड़ रुपये रिलीज करने,कर्मचारी कल्याण कोष का गठन करने व संविदा कर्मचारियों के लिए की गई घोषणा को महत्वपूर्ण माना है। मण्डल दत्त जोशी ने कहा कि कृषि विद्युत निगम का गठन कर सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है।